बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर ट्रेनों में सामानों की तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी की टीम ने मंगलवार की रात में लावारिस बैग में रखा बिहार में प्रतिबंधित कुल एक सौ बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.ट्रेन में पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गये.ट्रेन से शराब बरामदगी मामले में जीआरपी थाना बरौनी ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.गौरतलब है कि जीआरपी की टीम ने सितंबर महीने में बरौनी जंकशन पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर कुल 620 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.
जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बरौनी जंकशन पर खड़ी 12506 डाउन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से 55 बोतल और 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस से 45 बोतल सहित बिहार में प्रतिबंधित कुल एक सौ बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.रेल पुलिस शराब बरामदगी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि सघन छापेमारी व पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी बंगाल की तरफ से आने वाली प्रमुख ट्रेनों में शराब का पहुंचना लगातार जारी है. प्रत्येक दिन बरौनी जंकशन से भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही है.