Advertisement
बाइक सवार पुलिसकर्मी ने वृद्ध को कुचला
इलाज के दौरान मौत पुलिसकर्मी फरार, बाइक जब्त बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत रोड स्थित मालती के समीप बाइक सवार पुलिस की चपेट में आने से मालती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध बटोरन राय की मौत हो गयी. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त वृद्ध अपने घर के समीप सड़क […]
इलाज के दौरान मौत पुलिसकर्मी फरार, बाइक जब्त
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत रोड स्थित मालती के समीप बाइक सवार पुलिस की चपेट में आने से मालती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध बटोरन राय की मौत हो गयी. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त वृद्ध अपने घर के समीप सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही पुलिस की बाइक ने ठोकर मार दिया. जिसमें उक्त वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बाद में स्थानीय लोगों ने घायल श्री राय को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गये ,जहां उनकी मौत हो गयी. इधर बाइक सवार पुलिसकर्मी वृद्ध को ठोकर मारने के बाद बाइक लेकर भागने का प्रयास किया.स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद भाग रहे बाइक सवार पुलिसकर्मी को पकड़ने का प्रयास किया. अपने को असुरक्षित देख बाइक सवार पुलिसकर्मी बाइक को छोड़ कर भाग निकला.
बताया जाता है कि बलिया की तरफ से बाइक से पुलिसकर्मी तेघड़ा श्रीकृष्णाष्टमी मेले के लिए जा रहा था. इसी क्रम में उक्त हादसा हुआ.
हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाला पुलिसकर्मी किस थाने का था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी. जैसे ही बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत होने का समाचार परिजनों को मिला वैसे ही परिजन चीत्कार मारने लगे. ज्ञात हो कि इन दिनों अवध-तिरहुत रोड में वाहनों का परिचालन अनियंत्रित तरीके से किया जाता है. नतीजा है कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है.
कांग्रेस के बरौनी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,पिपरा देवस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर राय,सुबोध राय,सामजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू,प्रो महेश प्रसाद सिंह,भाकपा नेता संजीव प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार सिंह,प्रमोद सिंह समेत अन्य लोगों ने इस हादसे पर शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement