मरम्मत के बाद राजेंद्र पुल पर 16 टन से अधिक भार वाले वाहनों के आवागमन पर है रोक
Advertisement
16 टन से अधिक वजन वाले 21 वाहनों को किया जब्त
मरम्मत के बाद राजेंद्र पुल पर 16 टन से अधिक भार वाले वाहनों के आवागमन पर है रोक बीहट : चकिया एवं एफसीआइ थाना द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को अनाधिकारिक रूप से राजेंद्र पुल होकर गुजर रहे 16 टन से अधिक क्षमता वाले 21 वाहनों को जब्त किया गया. जिला परिवहन […]
बीहट : चकिया एवं एफसीआइ थाना द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को अनाधिकारिक रूप से राजेंद्र पुल होकर गुजर रहे 16 टन से अधिक क्षमता वाले 21 वाहनों को जब्त किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा चकिया थाना द्वारा जब्त किये गये 14 और एफसीआइ थाने के सात वाहनों से बतौर जुर्माना के रूप में 1 लाख 50 हजार की राशि की वसूली के बाद वाहनों को मुक्त किया गया.
इस अवसर पर डीटीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि रेलवे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राजेंद्र पुल से होकर गुजरने वाले वाहनों का अधिकतम भार माल सहित 16 टन से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं चकिया थाना प्रभारी राज रतन और एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने कहा अनाधिकारिक रूप से राजेंद्र पुल से होकर गुजरने वाले ऐसे वाहनों की धर-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा और जुर्माना के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. ज्ञात हो कि लंबे समय के बाद जब राजेंद्र पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन शुरू किया गया तो एक दिन बाद ही पुल विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया कि राजेंद्र पुल पर 16 टन से अधिक भार वाले वाहनों का आवागमन राजेंद्र पुल पर नहीं होगा. इसी के तहत जिला प्रशासन इस पर पूरी नजर रखे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement