Advertisement
इंसाफ दिलाने में सकारात्मक सोच जरूरी
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे बेगूसराय बेगूसराय कोर्ट : पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी एवं निरीक्षी जज राकेश कुमार सिंह ,जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी ने दीप जलाकर लोक अदालत भवन का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य न्यायमूर्ति श्री अंसारी ने कहा कि लोक अदालत द्वारा […]
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे बेगूसराय
बेगूसराय कोर्ट : पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी एवं निरीक्षी जज राकेश कुमार सिंह ,जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी ने दीप जलाकर लोक अदालत भवन का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य न्यायमूर्ति श्री अंसारी ने कहा कि लोक अदालत द्वारा जो भी मामले निष्पादित होते हैं उसमें दोनों पक्षकार की जीत होती है. कोई भी पक्षकार को न्याय से असंतुष्टि नहीं होती है.
इसका उदाहरण उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले से बताया. उन्होंने कहा कि सलमान खान को हाईकोर्ट से बरी कर दिया तो सलमान खान के फैन ने कहा कि न्यायालय से न्याय मिला मगर वहीं पीड़ित पक्ष ने कहा कि सलमान जेल जाये या बाहर रहे मुझे क्या ,मुझे न्याय मिला मुआवजा राशि भी अब तक नहीं मिली .उन्होंने कहा कि यहां लोक अदालत में दोनों पक्षों को न्याय मिलता है .
मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि न्यायालय में मुकदमों की संख्या काफी है यह एक सकारात्मक सोच है कि समाज को जितना न्यायालय पर भरोसा है उतना ही मामले न्यायालय में हैं . उन्होंने कहा कि भारत में एक केरल राज्य है जहां सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज है .इसका मतलब है वहां के शिक्षित समाज को शत- प्रतिशत न्यायालय के न्याय पर भरोसा है . बिहार में प्रति लाख व्यक्ति पर मुकदमों की संख्या काफी कम है जबकि अन्य राज्यों में इसकी संख्या ज्यादा है .
उन्होंने बताया कि एडीजे के काफी पद खाली हैं .बार-बार बहाली निकालने के बावजूद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. समारोह में उपस्थित वरीय अधिवक्ता को कहा कि अपने जूनियर में क्वालिटी बनाएं ताकि खाली पड़े एडीजे के पद पर बहाल हो सकें. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी राजकुमार अजय नाथ झा, प्रभुदयाल गुप्ता, भानु प्रताप सिंह ,अनिल कुमार सिन्हा ,चंद्रमोहन झा, अखिलेश सिंह ,धनंजय कुमार सिंह ,विपिन कुमार, सुभाष उरांव, रविंद्र कुमार, बालेंद्र शुक्ला, राहुल किशोर, संतोष कुमार ,राकेश कुमार, पुष्पेंद्र पांडे ,अमित आनंद ,श्वेता ग्रेवाल, पंकज पांडे एवं मंझौल बखरी न्यायालय के पदाधिकारी,वरीय अधिवक्ता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह उपस्थित हुए . इस अवसर पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद साहू ने कहा कि बेगूसराय में मुकदमे की संख्या काफी है . सिर्फ 15 एपीपी को मुकदमा संचालित करने में परेशानी हो रही है इसलिए और एपीपी के बहाली की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement