10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ गार्ड गिरफ्तार

बेगूसराय (नगर) : पुलिस ने छापेमारी कर सीएमएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड को फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि एटीएम में पैसा लोड करने के लिए प्रयुक्त कैश वैन में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड के संबंध में सूचना मिली कि बहुत […]

बेगूसराय (नगर) : पुलिस ने छापेमारी कर सीएमएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड को फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि एटीएम में पैसा लोड करने के लिए प्रयुक्त कैश वैन में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड के संबंध में सूचना मिली कि बहुत सारे फर्जी लाइसेंसधारी अवैध हथियार के साथ सुरक्षा गार्ड के रूप में कैशवैन पर प्रतिनियुक्त है,

जिससे कभी भी लूट या अन्य आपराधिक घटनाएं हो सकती हैं. तुरंत इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जसनि 8 दल के द्वारा रिफाइनरी गेट नंबर एक के पास दुर्गा मंदिर के समीप चेकिंग के क्रम में सीएमएस कंपनी की कैशवैन गाड़ी काे चेक किया गया. चेकिंग के क्रम में सीएमएस कंपनी की गाड़ी से कंपनी के कस्टोडियन

फर्जी लाइसेंस व…
मृत्युंजय शर्मा एवं जितेंद्र कुमार के साथ सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त मुंगेर जिले के टीकारामपुर निवासी श्ंभु यादव को एक अवैध दोनाली बंदूक एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.छापेमारी के दौरान कैशवैन में 47 लाख रुपये विभिन्न बैंकों का भी बरामद किया गया,जिसे बाद में बैंक को सुपुर्द कर दिया गया.
गिरफ्तार फर्जी लाइसेंसधारी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें