बेगूसराय (कोर्ट) : बेगूसराय जिले के भवन निर्माण के पदाधिकारी घटना से सबक लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं. मुुंगेरीगंज स्थित जूडिशियल कॉलोनी में फिर दुबारा छत गिर पड़ा. इससे पूर्व भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें जुडिशियल पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को सूचना दी.
मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. और जूडिशियल कॉलोनी उसी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई है. और सिविल जज मजबूरी में कॉलोनी में रहने को मजबूर है. यह हादसा सिविल जज विमलेंदु कुमार जो कि बखरी न्यायालय में पदस्थापित हैं,उनके मकान में हुई. संयोगवश सिविल जज सपरिवार बाल-बाल बचे. सूत्रों से पता चला है कि भवन निर्माण के पदाधिकारी की लापरवाही से हुई घटना पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.