आधी रात को अज्ञात लोगों ने मारी गोली
Advertisement
घर के बाहर सोया हुआ था किसान
आधी रात को अज्ञात लोगों ने मारी गोली मृतक का भाई गांव का है चौकीदार सफाई का नहीं है पूरा इंतजाम अनदेखी . विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है वार्ड नंबर 42 जलजमाव की समस्या से परेशान हैं वार्डवासी बिजली की आंखमिचौनी भी लोगों के लिए बना हुआ है सिरदर्द बेगूसराय(नगर) : 45 वार्डों से […]
मृतक का भाई गांव का है चौकीदार
सफाई का नहीं है पूरा इंतजाम
अनदेखी . विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है वार्ड नंबर 42
जलजमाव की समस्या से परेशान हैं वार्डवासी
बिजली की आंखमिचौनी भी लोगों के लिए बना हुआ है सिरदर्द
बेगूसराय(नगर) : 45 वार्डों से मिल कर बने नगर निगम के कई वार्ड आज भी समस्याओं से जूझ रहा है. बिजली,पानी, जलजमाव, सफाई समेत अन्य समस्याएं आज भी इस वार्ड में निगम की व्यवस्था पर करारा प्रहार करता है. पांच साल नगर निगम के बीत गये. निगम में सत्ता परिवर्तन भी हो चुका है.नये महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विकास को गति देने का काम किया जा रहा है. लेकिन वार्ड की समस्याएं कब तक दूर हो पायेगी. यह बात लोगों के लिए संशय बना हुआ है.
अधर में है कई सड़कों का निर्माण:वार्ड नंबर 42 में आज भी कई सड़कों का निर्माण अधर में लटका है. सड़क की स्थिति देख कर कहीं से भी यह नहीं लगता है कि यह वार्ड नगर निगम में शामिल है. ईंट सोलिंग वाली सड़क इस वार्ड में लोगों के लिए दर्शन स्थली बना हुआ है. इस वार्ड के मिर्जापुर में नाले का अभाव है नतीजा है कि गंदा पानी सड़क के आसपास ही बहते रहता है. जिसका स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
नहीं दूर हो रही जलजमाव की समस्या :इस वार्ड में जलजमाव की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खास कर हल्की बारिश होने के बाद भी सड़क पर वर्षा का पानी व कीचड़ लोगों के परेशानी का सबब बन जाता है. निगम के द्वारा सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग सड़क के किनारे ही कचड़ा फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं. बताया जाता है कि कई दिनों तक जमा कचरे का ढेर बरसात होने पर बदबू देने लगता है. जिससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. कई बार इस समस्या को लेकर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी है.
बिजली के खंभे में नहीं लगाया गया है बल्ब :बिजली के खंभे में अभी तक निगम के द्वारा रोशनी के लिए बल्ब नहीं लगाया गया है. पुराने खंभे व बिजली का तार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. हमेशा आस-पास के लिए किसी अनहोनी की घटना से सशंकित रहते हैं. 24 घंटे में महज छह से सात घंटे ही लोगों को बिजली मिल पाती है. बिजली की आंखमिचौनी से आम लोगों के साथ-साथ इस वार्ड में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
सार्वजनिक शौचालय का है अभाव :इस वार्ड में समस्या ही समस्या है. सार्वजनिक शौचालय के अभाव में लोग खुले में शौच करने के लिए विवश होते हैं. कई बार इस वार्ड में सार्वजनिक शौचालय बने इसको लेकर आवाज उठायी गयी. लेकिन इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जा सकी है. जिससे इस वार्ड में स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है. इस वार्ड के वनद्वार में चापाकल खराब पड़े हुए हैं. जिससे इस भीषण गरमी में पानी भी लोगों के लिए समस्या बनी है.
शिक्षा की नहीं है ठोस व्यवस्था :लगभग पांच हजार वाले इस वार्ड में शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है. स्कूल में कहीं चापाकल है तो शिक्षक नहीं. नतीजा है कि नौनिहालों की शिक्षा भगवान भरोसे है. विद्यालय में जो शिक्षक कार्यरत भी हैं तो पठन-पाठन में मनमानी रवैया अपना रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों को निजी विद्यालयों का शरण लेना पड़ता है. नौलखा से ऐघु जाने वाली सड़क गड्ढे में तबदील हो चुकी है. कुछ जगह पर जो नाला बना हुआ है वहां सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस वार्ड में आधे से अधिक गरीब परिवारों को लाल कार्ड नहीं है.
निगम में भले ही यह वार्ड शामिल हो गया हो लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है. पोरस सिंह , गुरुचरण शर्मा के घर तक जाने वाली सड़क में ईंट सोलिंग जो लगी है.
आज तक पीसीसी ढलाई नहीं की गयी है.
रामागार सिंह, वार्ड नंबर 42
इस वार्ड में कई समस्याएं लोगों का मुंह चिढ़ा रही है. सहदेव सिंह के दुकान से किरणदेव सिंह के घर तक सवा दो सौ फूट सड़क नाला के लिए छोड़ा गया है लेकिन नाला का निर्माण नहीं हो रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कुशो शर्मा, वार्ड नंबर 42
निगम बनने के बाद लोगों में आस जगी थी कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा लेकिन स्थिति यह है कि कोई विकास की सुधि लेने वाला नहीं है. जिससे लोगों में निराशा और आक्रोश बढ़ते जा रहा है.
कोरस सिंह, वार्ड नंबर 42
अभी जनता का आशीर्वाद मिला है. समस्याओं को दूर करने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द ही वार्ड में विकास कार्य दिखाई पड़ने लगेगा. इस वार्ड में जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं.पूर्व के जनप्रतिनिधि के द्वारा विकासकार्य में अनदेखी की गयी, जिसका खामियाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
गौतम राम,निगम पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement