बेगूसराय(नगर): सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या करने के विरोध में प्रभात खबर के बेगूसराय कार्यालय में ब्यूरो प्रभारी गुणानंद मिश्र की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में शामिल पत्रकारों ने पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार बताया. पत्रकारों ने राज्य सरकार से स्पेशल टीम गठित कर पत्रकार के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
इस शोक सभा में विपिन कुमार मिश्र, नवीन कुमार, अजीत सहनी, राजेश कुमार,जर्नादन दास, पंकज कुमार झा, डब्ल्यू कुमार, चंदन प्रसाद शर्मा, धर्मदेव प्रसाद, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, नारायण कुमार, कृष्ण कुमार, विपिन राज, प्रेम कुमार पिंटू, नीतेश कुमार, प्रदीप झा, इफ्तेखार आलम, श्याम महतो,अनमोल कुमार, मृत्युंजय महाकाल आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर जिले के पत्रकारों ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.
पीटीआइ के घनश्याम झा, कुमार भवेश, सुमित वत्स,संजीत श्रीवास्तव,मो आलम, उत्पल सिंह,सौरभ कुमार समेत अन्य पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है. वहीं दूसरी ओर जिला पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र विवेक ने सीवान में पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए इसे चौथे स्तंभ पर करारा प्रहार बताया.