भगवानपुर : प्रखंड कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को चक्का सहलोरी में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामदेव राय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र विकास निधि से प्रत्येक पंचायत में पांच चापाकल लगाऐ जायेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक बड़ी पानी टंकी सहित मिनी सोलर चलित पंप लगाये जायेंगे.
बैठक में संगठन को धारदार बनाने के लिए पंचायत कमेटी व प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें जयप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, शंभूनाथ चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष एवं प्रकाश साह कोषाध्यक्ष चुने गये. आगामी पंचायत चुनाव में महागठबंठन समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, रामस्वार्थ साह, इंद्रदेव राय आदि उपस्थित थे.