बेगूसराय (नगर) : भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने वीरपुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुमार को भारतीय जनता युवा मोरचा के सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा प्रदेश से कर दी है. ज्ञात हो कि प्रीतम कुमार गत दिनों अपने अपहरण का नाटक रच कर बेगूसराय पुलिस को परेशान कर रखा था.
इस हरकत से पार्टी की भी छवि धूमिल हुई है. पुलिस के द्वारा इसका खुलासा करने के बाद भारतीय जनता युवा मोरचा ने इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए प्रीतम को पार्टी से निकालने का फैसला ले लिया. भाजयुमो के महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बेगूसराय पुलिस को इस उद्भेदन के लिए बधाई दी है. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने बताया कि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार नये अध्यक्ष की नियुक्ति तक वीरपुर प्रखंड में युवा मोरचा के संयोजक रहेंगे.