25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में 400 स्कूली बच्चों ने लिया भाग

तरंग प्रतियोगिता में 400 स्कूली बच्चों ने लिया भाग तसवीर 2- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिमंसूरचक . अहियापुर संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के अधीन विभिन्न विद्यालयों के चार सौ बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को साझा किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना ने दीप प्रज्वलित कर […]

तरंग प्रतियोगिता में 400 स्कूली बच्चों ने लिया भाग तसवीर 2- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिमंसूरचक . अहियापुर संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के अधीन विभिन्न विद्यालयों के चार सौ बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को साझा किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर लंबी दौड़, रिले दौड़, क्विज, पेंटिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल, ऊंची कूद आदि करवाया गया. निर्णायक मंडली में सीआरसी के अंजनी कुमारी, उच्च विद्यालय, छबिलापुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौझरी, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह व बीआरपी अनिल कुमार पासवान थे. इस प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने की. संचालन विश्वनाथ झा ने किया. मुख्य अतिथि मुखिया श्री मुन्ना ने कहा कि समय-समय पर खेलकूद से बच्चों में बौद्धिक ज्ञान की उत्पत्ति होती है. इस अवसर पर सरपंच संदीप कुमार, शिक्षक सुरेंद्र पासवान, महताब आलम आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें