बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों के आरक्षित और अनारक्षित पदों को चिह्नित करने हेतु रोस्टर तैयार करने के लिए कारगिल विजय भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षक पदाधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कंचन कपूर ने की.
Advertisement
किसी भी हाल में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें आरक्षित नहीं होंगी
बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों के आरक्षित और अनारक्षित पदों को चिह्नित करने हेतु रोस्टर तैयार करने के लिए कारगिल विजय भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षक पदाधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कंचन कपूर ने की. इस मौके पर रोस्टर […]
इस मौके पर रोस्टर निर्माण करने के विभिन्न फॉर्मूले पर चर्चा करते हुए श्री कपूर ने उपस्थित पदाधिकारियों को रोस्टर कार्य में पारदर्शिता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया. विभागीय सूत्रों की मानें तो इस बार रोस्टर निर्माण नियमावली के तहत अनुसूचित जातियों के पंचायत पदों पर आरक्षित दो की सूची तैयार करने में पंचायत में अनुसूचित जाति की कुल आवादी को पंचायत की कुल जनसंख्या से भाग देते हुए जो गणना निकलेगा.
उसे कुल पदों से गुणक कर जो संख्या आयेगी वहीं संख्या उक्त पंचायत में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित की जायेगी. जबकि ईबीसी के आरक्षण रोस्टर एससी के आरक्षित पदों के बाद बचे हुए पदों का ईबीसी 20 प्रतिशत पद की संख्या निकाल कर आरक्षण रोस्टर तैयार किया जायेगा. फिर एसी और ईबीसी के आरक्षित पदों की संख्या में 50 प्रतिशत महिला के लिए आरक्षित किया जायेगा और 50 प्रतिशत एससी और ईबीसी पुरुष के लिए ही आरक्षित होगा.
किसी भी हाल में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें आरक्षित नहीं होगी. इस मौके पर जिला पंचायत पदाधिकारी के अलावे बेगूसराय सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, पर्यवेक्षक राजकुमार मांझी, साकेत बिहारी ठाकुर, गोपाल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement