बेगूसराय (नगर) : शहर के गांधी स्टेडियम में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की लापरवाही से वेतन भुगतान में व्यापक विसंगति दिखाई पड़ रही है.
नवनियुक्त शिक्षकों को नौ माह से अधिक समय से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी आठ जनवरी को शिक्षक कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेंगे. मौके पर उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक का दर्जा हासिल करने को संघ उच्च न्यायालय में दायर रिट की समीक्षा करते हुए सड़क से लेकर न्यायालय तक अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने को तैयार है.
मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास ने कहा कि टीइटी-एसटीइटी शिक्षक कानूनन सहायक शिक्षक का दर्जा रखते हैं. हम अपने संघर्ष के बल पर अधिकार को हासिल कर दम लेंगे. बैठक में जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा, जिला सचिव चंद्रभूषण भारद्वाज, सचिंद्र कुमार, बमबम झा, मदन कुमार, अंजु कुमारी, प्रदीप कुमार, राजनारायण झा समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.