31 दिसंबर की रात्रि में घड़ी की सूई 12 पर जाते ही शुरू हुआ हैप्पी न्यू इयर का सिलसिला, पिकनिक स्थलों में उमड़ी भीड़शहर के नौलखा व जयमंगलागढ़ में देखते ही बन रहा था पिकनिक स्पॉट बेगूसराय (नगर). नव वर्ष का पहला दिन खुशी से बीते एवं पूरे वर्ष तक यादगार बना रहे इसके लिए कोई भी व्यक्ति कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी के तहत इस बार भी वर्ष 2016 के दस्तक देते ही जिले के लाखों लोगों ने वर्ष के पहले दिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. 31 दिसंबर को रात के 12 बजते ही लोगों ने पहले जम कर आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया. इसके बाद शुरू हुआ लोगों के बीच हैप्पी न्यू इयर का दौर जो पहली जनवरी को सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा. लोगों ने दूरभाष एवं मोबाइल के अलावे एक-दूसरे के घर पर जाकर लोगों को नये वर्ष में सुख-शांति के लिए बधाई दी. हालांकि मोबाइल टावर की व्यस्तता के चलते लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर संपर्क करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी बीएसएनएल के टावर में देखी गयी. जयमंगलागढ़ में उमड़ी लोगों की भीड़जिले के मंझौल अनुमंडल स्थित प्रसिद्ध जयमंगलागढ़ में वर्ष के पहले दिन लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसी के तहत इस बार भी जयमंगलागढ़ में पहली जनवरी को अहले सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया. दिन के 10 बजे तक यहां लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि वर्ष के पहले दिन यहां मां के दर्शन करने से पूरे वर्ष सुखमय एवं हर्षमय गुजरता है. जयमंगलागढ़ में सिर्फ जिले ही नहीं वरन मिथिलांचल के अलावे आस-पास के कई जिले से लोग पहुंचते हैं. इस मौके पर पिकनिक मनाने के लिए भी कावर झील के भूखंड में लोग जाते हैं और जम कर इसका लुत्फ उठाते हैं. जयमंगलागढ़ में सबसे खासियत है कि वर्ष के पहले दिन बंदरों का झूंड आनेवाले लोगों का स्वागत करता है. वहीं पहुंचनेवाले लोग भी बंदरों को भगवान का स्वरूप मान कर फल एवं अन्य सामान से भोजन कराते हैं. बड़ा ही यह मार्मिक दृश्य होता है. इस मौके पर लाखों लोगों ने पहुंच कर माता के दरबार में हाजिरी लगायी.बरौनी रिफाइनरी का इकोलॉजिकल पार्क में जुटी भीड़ नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए बरौनी रिफाइनरी का इकोलॉजिकल पार्क काफी मशहूर है. इस मौके पर यहां दो से ढाई लाख लोग पहुंच कर प्रतिवर्ष पिकनिक मनाते थे. लेकिन गत दो साल से पार्क में रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा रोक लगा दिये जाने से पिकनिक मनानेवाले लोगों में निराशा देखी गयी. पूर्व में प्रवेश निषेध की घोषणा कर देने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग पार्क के बाहर से निराश होकर लौट गये. मशहूर है पिकनिक के लिए शहर का नौलखा मंदिरशहर के विष्णुपुर स्थित नौलखा मंदिर वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने के लिए वर्षों से मशहूर है. इस मौके पर यहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है. सुबह से शाम तक लोग यहां पहुंच कर मंदिर की भव्यता, पार्क, झील एवं नववर्ष के लिए सजाये गये बाजारों में आनंद उठाते हैं. इसी के तहत इस बार भी यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर वर्ष के पहले दिन का आनंद उठाया. इस मौके पर लोग पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में ही अपने से बना कर लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखा. इस मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. सिमरिया में भी बड़ी संख्या में लोगों ने किया गंगा स्नानवर्ष के पहले दिन जिले का प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगा कर पूरे वर्ष सुखमय के लिए मां गंगा से अाराधना की. इस मौके पर गंगा स्नान के बाद लोगों ने सिद्धाश्रम स्थित चौंसठ योगिनी मां काली के दर्शन कर नववर्ष के मंगलमय होने की कामना की. इस मौके पर भी लोगों ने गंगा किनारे पिकनिक मना कर नववर्ष का लुत्फ उठाया. होटलों में भी टकराते रहे जामनववर्ष के पहले दिन लोगों ने जम कर शराब का भी सेवन किया. इस मौके पर शहर के कई प्रसिद्ध होटलों एवं बियर बारों में सुबह से लेकर शाम तक जाम टकराते रहे. हालांकि होटल प्रबंधन के द्वारा नववर्ष को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जहां लोगों ने शुल्क जमा कर पूरी रात इसका आनंद उठाया. शहर के केडीएम पैलेश, होटल कैपशन, होटल जेम्स समेत अन्य बड़े होटलों में पूरी रात नव वर्ष का जश्न चलता रहा. इसके अलावे सड़कों पर भी शराब के नशे में धुत्त युवा वर्गों को देखा गया. इस मौके पर जमकर शराब एवं मुरगा की बिक्री हुई. प्रेमी युगलों की भी पिकनिक स्थलों में रही भीड़वर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने में प्रेमी युगल एवं नवविवाहित जोड़ों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा. शहर के नौलखा मंदिर, कावर झील में इन प्रेमी युगलों ने जम कर लुत्फ उठाया. कुछ प्रेमी युगल चोरी छिपे भी अपने प्रेम का इजहार करते देखे गये. हर कोई इस तिथि को यादगार बनाने में सुबह से शाम तक जुटा रहा. पिकनिक स्थलों पर भीड़ को लेकर किये गये थे सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्तवर्ष के पहले दिन विभिन्न पिकनिक स्थलों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो़ इसके लिए जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरतने का फरमान जारी किया था. इसी के तहत जिले में विभिन्न जगहों पर पुलिस के जवान तैनात देखे गये. वहीं दूसरी ओर मौसम के बदलते मिजाज एवं पूरे दिन धूप का दर्शन नहीं होने व शीतलहर के बाद भी पिकनिक स्थलों पर भारी देखी गयी.नववर्ष को लेकर मचा धमालनववर्ष के आगमन को लेकर शहर के एनएच 31 स्थित पियाजिओ शो रूम में जम कर धमाल मचा. इस मौके पर भव्य गीत व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कई जाने-माने कलाकारों ने उपस्थित लोगों का जम कर मनोरंजन किया. इस मौके पर शो रूम के प्रोपराइटर राजू कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नया वर्ष बेगूसराय के लिए विकास का वर्ष साबित हो एवं आपसी सद्भावना एक-दूसरे के बीच बनी रहे यही हम कामना करते हैं.
31 दिसंबर की रात्रि में घड़ी की सूई 12 पर जाते ही शुरू हुआ हैप्पी न्यू इयर का सिलसिला, पिकनिक स्थलों में उमड़ी भीड़
31 दिसंबर की रात्रि में घड़ी की सूई 12 पर जाते ही शुरू हुआ हैप्पी न्यू इयर का सिलसिला, पिकनिक स्थलों में उमड़ी भीड़शहर के नौलखा व जयमंगलागढ़ में देखते ही बन रहा था पिकनिक स्पॉट बेगूसराय (नगर). नव वर्ष का पहला दिन खुशी से बीते एवं पूरे वर्ष तक यादगार बना रहे इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement