29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के निशाने पर मंदिर, असुरक्षित हो गये भगवान

चोरों के निशाने पर मंदिर, असुरक्षित हो गये भगवानलगातार मूर्ति चोरी की घटना को दिया जा रहा अंजाम, आमलोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी हैं हैरान विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय (नगर). आमलोगों के साथ-साथ मंदिरों में भगवान भी असुरक्षित हो गये हैं. भगवान की सुरक्षा कौन करेगा अब इसका सवाल उठने लगा है. जिले के विभिन्न […]

चोरों के निशाने पर मंदिर, असुरक्षित हो गये भगवानलगातार मूर्ति चोरी की घटना को दिया जा रहा अंजाम, आमलोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी हैं हैरान विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय (नगर). आमलोगों के साथ-साथ मंदिरों में भगवान भी असुरक्षित हो गये हैं. भगवान की सुरक्षा कौन करेगा अब इसका सवाल उठने लगा है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार मंदिरों में मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इससे आमलोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी हैरानी बढ़ गयी है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब भगवान ही असुरक्षित हो गये हैं, तो फिर आमलोगों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही संभव है. हालांकि जिला पुलिस प्रशासन मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मंदिरों में चोरी गयी भगवान की मूर्तियों को त्वरित गति से बरामद करने में भी सफलता हासिल करता रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक चोरों के निशाने पर जिले का प्रसिद्ध मंदिर रहेगा और भगवान कब तक असुरक्षित रहेंगे. सांस्कृतिक व धार्मिक रूप से काफी सबल रहा है बेगूसराय जिला बेगूसराय जिला सांस्कृतिक व धार्मिक दृष्टिकोण से काफी सबल रहा है. यहां के इतिहास की कहानी यहां के प्राचीन मंदिर और मंदिरों में रखी नायाब और अनमोल मूर्तियां बयां करती रही हैं. लेकिन इस इतिहास को गायब करने और उस पर मोटी कमाई करने का जरिया विगत एक दशक से बेगूसराय जिले में खास गैंग के द्वारा लगातार बनाया जा रहा है. स्थानीय सूत्र बताते हैं कि जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं, जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये तक रहा है. यहां के मंदिरों में उपलब्ध हैं वेशकीमती मूर्तियांबेगूसराय के विभिन्न मंदिरों में पालकालीन मूर्तियों से लेकर अद्यतन कई वेशकीमती मूर्तियां उपलब्ध हैं. जो काले पत्थर, अष्ट धातु, पीतल, तांबा और चांदी धातु में भी उपलब्ध है. खास कर पत्थर की कई ऐसी मूर्तियां जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी है. इसको लेकर बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार मूर्तियों की चोरी हुई है. अब तक उसकी वापसी नहीं हो पायी है. जहां स्थानीय पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया वहीं दूसरी ओर मंदिर कमेटी या स्थानीय लोग सजग नहीं हो पाये. इस कारण से क्षेत्र से लगातार मूर्तियों की चोरी हो रही है. इन मंदिरों से हुईं भगवान की मूर्ति की चोरी- बखरी नगर के राम-जानकी भगलू साह ठाकुरवाड़ी से विगत तीन वर्ष पूर्व राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति चोरी, दुर्गा पोखड़ से हनुमान की मूर्ति बरामद- बखरी मुख्य बाजार के राम-जानकी मंदिर से तीन साल पूर्व लाखों रुपये मूल्य की मूर्ति की चोरी- एक साल पूर्व बगरस ठाकुरबाड़ी से राम-जानकी मूर्ति की चोरी- गढ़पुरा के कुम्हारसो राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से वर्षों पूर्व मूर्ति की चोरी, अब तक नहीं चल पाया पता-साहेबपुरकमाल पंचवीर के लक्ष्मीनारायण मंदिर से दो माह पूर्व 1.5 लाख की चार अष्टधातु की मूर्ति की चोरी-मटिहानी के चाक चंदिका स्थान से शिवलिंग की चोरी-मटिहानी के मनिअप्पा से पांच साल पूर्व अष्टधातु की मूर्ति की चोरी- नावकोठी की पुरानी ठाकुरबाड़ी से राम-सीता की मूर्ति की चोरी-नावकोठी छतौना ठाकुरवाड़ी से वर्ष 2010 में मूर्ति की चोरी- वीरपुर नौला ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति की चोरी-भगवानपुर की चेरिया ठाकुरबाड़ी से एक लाख रुपये मूल्य के मूर्ति की चोरी-बेगूसराय सदर प्रखंड के भैरवार कामा स्थान से सोने के छाप की चोरी- बीहट स्थित सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर से 85 हजार रुपये की चोरी-चकिया ओपी के पहाड़ी बाबा ठाकुरबाड़ी से मूर्ति की चोरी- गढ़हारा थाने के शिवाला मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्ति की चोरी- फुलबड़िया थाने के छह नंबर ढाला स्थित मंदिर में चोरी- तेघड़ा थाना पुरानी बाजार स्थित राम-जानकी मंदिर से मूर्ति की चोरी- तेघड़ा रजिस्ट्री ऑफिस स्थित ठाकुरबाड़ी से मूर्ति की चोरी, बाद में किया गया बरामदक्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक रविवार की रात्रि में राधेशयाम मंदिर उलाव में चांदी के बने द्वारपाल की चोरी कुछ लोगों के द्वारा कर ली गयी है. इस घटना में मूर्ति चोर गिरोह का हाथ नहीं है. जिले में जितने भी मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटना घटी है. उसमें अधिसंख्य चोरी गयी भगवान की मूर्ति को तत्परता के साथ पुलिस की टीम गठित कर बरामद कर ली गयी है. मूर्ति चोर गिरोह पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. मनोज कुमारएसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें