बेगूसराय (नगर) : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने पटना जिले के उच्च विद्यालय, पैनाल बिहटा के शिक्षक अभिषेक कुमार के साथ-साथ अन्य शिक्षकों पर असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गये हमले की निंदा की है.
बिहार शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, महासचिव केदारनाथ पांडेय की मांग के बाद भी यदि प्रशासन 48 घंटे के अंदर दोषी की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो सूबे के 38 जिलों के माध्यमिक शिक्षक व कर्मचारी सड़क पर उतर जायेंगे. डॉ राय के साथ जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, परीक्षा अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह, संयुक्त सचिव नवल किशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुमंडल सचिव प्रभात कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, प्रमंडल नेता दिवाकर सिंह समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने भी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है.