25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न प्रखंडों में मनायी गयीं गांधी व शास्त्री की जयंतियां

बेगूसराय (नगर) : गांधी जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं एवं कर्मचारियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ स्वपना चौधरी, डॉ मंजू बाला, प्रो स्वर्णलता, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, प्रो एके रूखैयार आदि उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के एपीएस उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में […]

बेगूसराय (नगर) : गांधी जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं एवं कर्मचारियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया.

मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ स्वपना चौधरी, डॉ मंजू बाला, प्रो स्वर्णलता, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, प्रो एके रूखैयार आदि उपस्थित थे.

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के एपीएस उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र दास, वरीय शिक्षक सदर झा, महेश्वर दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश झा आदि उपस्थित थे.

प्रखंड लोक शिक्षा समिति के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर केआरपी जुबी कुमारी, समन्वयक राजेश चौधरी, शंभु चौधरी, इंदु देवी आदि उपस्थित थे. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर सेंट पॉल माडर्न स्कूल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी का दिखा कर रवाना किया. मौके पर दानेश्वर यादव, मनीष केशरी, प्रेरक लाल बहादुर ठाकुर, सुरेश राय, टोला सेवक अजकार आलम, हरदेव चौधरी आदि उपस्थित थे. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय, गढ़हारा में गांधी जयंती, लालबहादुर शास्त्री व जिला स्थापना दिवस के मौके पर दहेज की आग नाटक का मंचन किया गया. इसमें दहेज के लिए लड़कियों पर हो रहे जुल्म को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम का निर्देशन सहायक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर अर्चना सिंह, अल्पना कुमारी, मदन दास, प्रभारी नीलम देवी आदि उपस्थित थे.

गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में गांधी जयंती मनायी गयी. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला बनायी गयी. मौके पर बीडीओ रविरंजन, सीओ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

बीहट प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्य कर रही जेएमसी कंपनी के सैकड़ों हड़ताली श्रमिकों ने स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक नारायण सिंह, शंकर कुमार शर्मा, संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, रामकुमार, अजीत, प्रमोद आदि उपस्थित थे.

खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर सन साइंस कोचिंग संस्थान, बाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भगवान साहू, अरुण सहनी, रामाशीष यादव, प्रो राम स्वार्थ महतो आदि ने उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें