Advertisement
नाराज इंजीनियरों ने थाना परिसर को घेरा
आक्रोशित अभियंताओं ने की निलंबन की मांग शुक्रवार की रात में थाना परिसर की लाइन कटने पर चकिया के थानाप्रभारी ने दल-बल के साथ प्लांट में घुस कर की थी गाली-गलौज बीहट : चकिया के थानाध्यक्ष के द्वारा बरौनी थर्मल के अभियंता के साथ शुक्रवार की रात्रि र्दुव्यवहार तथा गाली-गलौज किये जाने से आक्रोशित बरौनी […]
आक्रोशित अभियंताओं ने की निलंबन की मांग
शुक्रवार की रात में थाना परिसर की लाइन कटने पर चकिया के थानाप्रभारी ने दल-बल के साथ प्लांट में घुस कर की थी गाली-गलौज
बीहट : चकिया के थानाध्यक्ष के द्वारा बरौनी थर्मल के अभियंता के साथ शुक्रवार की रात्रि र्दुव्यवहार तथा गाली-गलौज किये जाने से आक्रोशित बरौनी थर्मल के इंजीनियरों व कर्मचारियों ने शनिवार को थाना परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चकिया प्रभारी को शीघ्र निलंबन करने की मांग एसपी से की.
घटना के संबंध में अभियंता नीरज कुमार, दशरथ कुमार, गौरव कुमार एवं पीड़ित सहायक कार्यपालक अभियंता विवेकानंद देवर्षि ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में थाना परिसर की लाइन कट जाने से नाराज चकिया के थानाप्रभारी दल-बल के साथ प्लांट के भीतर घुस कर गाली-गलौज की. जानकारी के अनुसार, सीआइएसएफ के महाप्रबंधक ने सभी इंजीनियरों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया है.
प्रदर्शनकारियों में अनुपम कुमार, रवि प्रकाश हसन राजा, विनोद प्रसाद, डीएन नंदा आदि शामिल थे. सूचना पाकर बरौनी थर्मल के डीजीएम केके श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता एके झा ने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर मामले को फिलहाल शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement