26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग लगने से 50 झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख, लाखों की क्षति

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नप तेघड़ा वार्ड 27 में रविवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लगने की घटना से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नप तेघड़ा वार्ड 27 में रविवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लगने की घटना से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार प्रखंड पदाधिकारी के साथ मधुरापुर घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर अविलंब राहत सामन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. घटना के संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर छोटे ने बताया कि आग कि किस प्रकार लगी यह पता नहीं चल सका लेकिन आग के भयावह रूप ने लगभग 50 झोपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. और इस आपदा के कारण लगभग दो सौ से अधिक पीड़ित परिवार के सामने सिर छुपाने से लेकर भोजन तक के लाले पड़े हैं. हलांकि घटना कि सूचना पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लग गये और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया एवं बड़ा हादसा टाला जा सका. एसडीओ राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार के सहायतार्थ अविलंब कम्युनिटी कीचन स्टार्ट करवाने, सभी पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी पीड़ित परिवार को सूचीबद्ध करते हुए 20 हजार रूपया प्रति परिवार राहत सहायता राशि 24 घंटा के अंदर उपलब्ध कराने का सीओ तेघड़ा रवि रंजन को निर्देश दिया. एसडीओ तेघड़ा ने कहा लोगों को होने वाली समस्या के निदान के लिए प्रखंड पदाधिकारी मुस्तैद हैं. लगभग 50 घर आग लगने के कारण प्रभावित हुए हैं. पीड़ित सभी परिवार को सरकारी स्तर पर मिलाने वाल हरसंभव मदद उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं स्थानीय लोग इस आग लगने की घटना में लगभग पांच घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के फटने की बात बता रहें हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर हालात सामान्य हैं और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. हलांकि इस आग लगने की घटना में किसी प्रकार से व्यक्ति और पशु के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों ने अविलंब पीड़ित परिवार को राहत सामग्री और सहयोग उपलब्ध कराने काी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel