35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंड-बाजे के साथ निकाली कलशयात्रा

सीताराम नवाह संकीर्तन सह रामकथा शुरू पूरा इलाका भक्ति में डूबा तसवीर-कलशयात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा घोड़ों का जत्थातसवीर-8तसवीर-कलशयात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएंतसवीर-9तसवीर-कलशयात्रा में शामिल संततसवीर-10बीहट . बरौनी प्रखंड की पिपरा देव पंचायत स्थित श्रीराम पुस्तकालय के प्रांगण में सीताराम नवाह संकीर्तन सह रामकथा का आयोजन रविवार से विधिवत शुरू हो गया. सुबह में […]

सीताराम नवाह संकीर्तन सह रामकथा शुरू पूरा इलाका भक्ति में डूबा तसवीर-कलशयात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा घोड़ों का जत्थातसवीर-8तसवीर-कलशयात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएंतसवीर-9तसवीर-कलशयात्रा में शामिल संततसवीर-10बीहट . बरौनी प्रखंड की पिपरा देव पंचायत स्थित श्रीराम पुस्तकालय के प्रांगण में सीताराम नवाह संकीर्तन सह रामकथा का आयोजन रविवार से विधिवत शुरू हो गया. सुबह में भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें लगभग 500 की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश रख कर पूरे इलाके का भ्रमण किया. घोड़ों का जत्था, बैंड-बाजे की धूम और भक्तों का उत्साह चरम पर था. युवा वर्गों के द्वारा इस मौके पर भव्य मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया था. कलशयात्रा पुस्तकालय के प्रांगण से निकल कर हाजीपुर, मोती चौक, राष्ट्रीय उच्च पथ 28 से होकर मालती से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा. मौके पर जय श्री राम के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. इस मौके पर महिलाओं-पुरुषों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह था. ज्ञात हो कि पिपरा देवस में पहली बार एक साथ नवाह संकीर्तन सह रामकथा का आयोजन साथ-साथ हो रहा है. इससे लोगों में उत्साह है. नौ दिनों तक भरथो भरथ उच्च विद्यालय, पिपरा देवस के प्रांगण में बाल ब्यास चुनचुन दास जी महाराज के द्वारा भक्ति रस की गंगा प्रवाहित की जायेगी. रामकथा को सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ कथा स्थल पर पहुंचने लगी है. इस आयोजन को सफल बनाने राजू कुमार, बमबम कुमार राय,कन्हैया राय, नूनू सिंह, रवि कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य लोगों के द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें