Advertisement
13 मार्गो से पहुंचेंगे श्रद्धालु
भरौल में रामकथा यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में मंसूरचक : रामकथा प्रेम यज्ञ समिति, मिथिला धाम, भरौल में यज्ञ समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता संयोजक विपिन कुमार ईश्वर ने की. बैठक में दूर-दराज से आये अतिथियों की सुविधाओं हेतु रेलवे स्टेशन, बछवाड़ा, बरौनी जंकशन, बरौनी बाइपास व बेगूसराय में काउंटर खोल कर यज्ञ […]
भरौल में रामकथा यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
मंसूरचक : रामकथा प्रेम यज्ञ समिति, मिथिला धाम, भरौल में यज्ञ समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता संयोजक विपिन कुमार ईश्वर ने की. बैठक में दूर-दराज से आये अतिथियों की सुविधाओं हेतु रेलवे स्टेशन, बछवाड़ा, बरौनी जंकशन, बरौनी बाइपास व बेगूसराय में काउंटर खोल कर यज्ञ स्थल तक पहुंचाने एवं सड़क मार्ग हेतु कुल 13 सड़क मार्गो में निजी वाहन 24 से 31 तारीख तक श्रद्धालुओं को लाने व पहुंचाने का फैसला लिया गया.
जिला पर्षद बलराम प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ 23 से 31 मई तक पूर्वाह्न् 9:30 से 1:30 तक प्रत्येक दिन कथावाचक मोरारी बापू द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा हेतु समसा, आगापुर, रूदौली, मानोपुर,जहांनपुर से भरौल को जोड़नेवाली सड़कों पर बृहत पैमाने पर यज्ञ समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है.
20 से 25 एकड़ जमीन पर प्रवचन पंडाल का कार्य पूरा हो चुका है. यज्ञ में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयोजक श्री ईश्वर ने जिलावासियों से सहयोग करने की अपील की. बैठक में तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर, विजय, संजीत, पंकज, विपिन कुमार, रामाकांत ईश्वर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement