23 से 31 मई के बीच भरौल में होगी रामकथाडेढ़ लाख वर्गफुट में विशाल पंडाल का किया जा रहा निर्माण (आवश्यक )बेगूसराय(कार्यालय). अंतरराष्ट्रीय ख्याति राम कथावाचक मोरारी बापू की भरौल में 23 मई से 31 मई तक होने जा रही रामकथा के दौरान नौ दिनों तक हरिनाम की गंगा बहेगी. कथा स्थल पर भजन और भोजन का अद्भुत संगम भी देखने को मिलेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है. रामकथा प्रेमयज्ञ समिति, भरौल के संयोजक विपिन कुमार ईश्वर ने बताया कि कथा स्थल पर एक तरफ डेढ़ लाख वर्ग फुट में कथा पंडाल बनाया जा रहा है. उसकी बगल में भंडारे के लिए विशाल पंडाल भी निर्माणाधीन है. पूरे नौ दिनों तक कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था रहेगी. संयोजक ईश्वर ने बताया कि पंडाल बनाने का काम जहां भारत के सबसे बड़े पंडाल निर्माता लल्लू इंटरप्राइजेज,,वाराणसी को दिया गया है. भोजन-भंडारे का जिम्मा मुजफ्फरपुर और दलसिंहसराय के कैटरर को सौंपा गया है. भीषण गरमी को देखते हुए ऐसा पंडाल बन रहा है, जो धूप और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. कथा स्थल के समीप श्रद्धालुओं के ठहराने के लिए विशेष प्रकार के कॉटेज और बड़ी संख्या में टेंट भी लगाये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
नौ दिनों तक गूंजेगा मोरारी बापू का प्रवचन
23 से 31 मई के बीच भरौल में होगी रामकथाडेढ़ लाख वर्गफुट में विशाल पंडाल का किया जा रहा निर्माण (आवश्यक )बेगूसराय(कार्यालय). अंतरराष्ट्रीय ख्याति राम कथावाचक मोरारी बापू की भरौल में 23 मई से 31 मई तक होने जा रही रामकथा के दौरान नौ दिनों तक हरिनाम की गंगा बहेगी. कथा स्थल पर भजन और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement