बीहट (बेगूसराय) : जब पूरा देश आजादी का पर्व मनाने की तैयारियों में जुटा था, तब पनडुब्बी में हुए धमाके में 18 नौसैनिकों के परिवारवालों के हृदय पर क्रूर काल ने विनाश का खेल रच दिया. हादसे में जलसमाधि लिए नौसैनिकों में बीहट जागीर टोला निवासी प्रेम कुमार सिंह के द्वितीय पुत्र संजीव कुमार भी शामिल हैं.
जिला व राज्य ही नहीं, देश और विदेशों में भी अपने बूते अपने गांव का डंका बजा चुके मिसाइलमैन संजीव के कदम थम चुके हैं. उनके असमय चल जाने से समाज और राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है. खबर की पुष्टि के बाद बीहट जानेवाला हर रास्ता संजीव के घर जागीर टोला की ओर जाता दिख रहा है. बेटे के वियोग में डूबे पिता प्रेम कुमार सिंह रो भी नहीं पा रहे हैं और हर आने–जाने वालों में अपने बेटे को ढूंढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
इस हादसे के बाद पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, एटक के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, भाजपा नेता रामलखन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, राजकुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक–संतप्त परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. सांत्वना देने के लिए आनेवाले लोगों का सिलसिला जारी है.
* दी गयी श्रद्धांजलि
बीहट स्टूडेंट क्लब ने मध्य विद्यायल, बीहट में बैठक कर पनडुब्बी हादसे का शिकार हुए संजीव कुमार को श्रद्धांजलि दी. क्लब के संरक्षक चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस धरती को गर्व है जिसने संजीव जैसे वीर सपूत को जन्म दिया. अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं.
कार्बन फैक्टरी के प्रबंधक राज कुमार सिंह राजू ने कहा कि प्रभु की लीला को समझ पाना कठिन है. इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष प्रह्वाद सिंह, सचिव नवल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, केदार प्रसाद, रामानंद सिंह, मध्य विद्यालय के शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता गीता प्रसाद सिंह ने की.