बेगूसराय. गांधी स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने अभियान बसेरा के तहत 354 भूमिहीन परिवारों के बीच वासगीत का पर्चा वितरण किया. इस दौरान परिवहन विभाग अंतर्गत एक व्यक्ति को गुड सेमैंरिटन के तहत सम्मानित किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के छह लाभुकों को एक-एक लाख रूपये एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दो लाभुकों दो-दो लाख रूपये का सांकेतिक चेक दिया गया. तीन दिव्यांगजन को बैट्री चालित ट्राइ साइकिल प्रदान किया गया. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 23 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड दिया गया. जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना के दो लाभुक, शुरूआती ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के एक, पीएमएफएतई गैर कृषि के एक लाभुक को लाभ दिया गया. आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के 10 लाभुकों को लाभ दिया गया. निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के 5 लाभुकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया.
अंतरजातीय विवाह के छह लाभुकों को मिला एक-एक लाख रुपये का चेक
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं गरीबों के उत्थान के लिये है. बिहार लगातार विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, खासकर बेगूसराय जिला प्रत्येक दिन विकास की नई उंचाई को छू रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि पहली बार जिला प्रशासन द्वारा एक साथ इतने लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. जिला प्रशासन आगे भी इस प्रकार का आयोजन करते रहेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है