Advertisement
गिरफ्तारी के विरोध में थाने में किया हंगामा
साहेबपुरकमाल : पुलिस द्वारा सनहा पश्चिम गांव के उमेश राम को गिरफ्तार कर थाने लाने के विरोध में अभियुक्त के परिजनों ने थाना परिसर में हंगामा किया. अभियुक्त को पुलिस कब्जा से मुक्त कराने की लोगों ने कोशिश की. हालात बिगड़ते देख थानाध्यक्ष ने महिला पुलिस को बुला कर दो महिलाओं व एक पुरुष को […]
साहेबपुरकमाल : पुलिस द्वारा सनहा पश्चिम गांव के उमेश राम को गिरफ्तार कर थाने लाने के विरोध में अभियुक्त के परिजनों ने थाना परिसर में हंगामा किया. अभियुक्त को पुलिस कब्जा से मुक्त कराने की लोगों ने कोशिश की. हालात बिगड़ते देख थानाध्यक्ष ने महिला पुलिस को बुला कर दो महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया.
बाद में विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 105/15 दर्ज कर तीनों लोगों को नामजद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 101/15 तथा कांड संख्या 104/15 के नामजद अभियुक्त सनहा निवासी उमेश राम को बुधवार की शाम पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आयी. कुछ ही देर के बाद अभियुक्त के परिजन थाने में पहुंच कर गाली-गलौज कर हंगामा करना शुरू कर दिये. साथ ही अभियुक्त को छुड़ाने की भी कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने रामप्रवेश दास, ज्योति देवी, किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement