Advertisement
दूसरे दिन भी नहीं खुले ताले
प्रधान डाकघर के अधिकारियों व कर्मचारियों के आज रोकेंगे रास्ते बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन बेगूसराय डाक प्रमंडल के शत-प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे. इस दौरान डाक घर का काम-काज ठप रहा. इस मौके पर प्रधान डाकघर, बेगूसराय में […]
प्रधान डाकघर के अधिकारियों व कर्मचारियों के आज रोकेंगे रास्ते
बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन बेगूसराय डाक प्रमंडल के शत-प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे. इस दौरान डाक घर का काम-काज ठप रहा. इस मौके पर प्रधान डाकघर, बेगूसराय में डाककर्मियों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.
संघ के प्रमंडलीय सचिव अमरनाथ कुमार ने बताया कि 12 मार्च को रास्ता रोको कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें प्रमंडलीय कार्यालय एवं बेगूसराय प्रधान डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रास्ता रोका जायेगा. धरने को अमरनाथ कुमार, विमल कुमार राय, रामरंजन सिंह, सुरेश प्रसाद राय, सुशील कुमार सिंह, मल्लिक राय, अनिल मिश्र, ललन सिंह, देवेश कुमार, दिलीप कुमार समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. ज्ञात हो कि ग्रामीण डाकसेवक अपनी सेवा को पूर्ण सरकारी दर्जा मिलने एवं वेतन पुनरीक्षण के लिए न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के साथ-साथ विभाग को निजीकरण से बचाने की मांग कर रहे हैं.
प्रमंडलीय अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के सभी डाकघरों में ताला लटका हुआ है. नावकोठी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के शाखा डाकघर, रजाकपुर शाखा डाकघर, छतौना, शाखा डाकघर सिसौनी, शाखा डाकघर हसनपुर बागर सहित सब डाकघर नावकोठी, ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर शाखा डाकघरों में कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. इस हड़ताल से ग्रामीण जनता पर ज्यादा असर पड़ा है. सब डाकघर, नावकोठी के डाकपाल शंभु चौधरी ने बताया कि इस हड़ताल का असर डाकघरों में ज्यादा पड़ा है, लेकिन नावकोठी सब डाकघर होने के कारण आंशिक असर पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement