नावकोठी. नावकोठी पंचायत के वार्ड संख्या 01 के महादलित मुहल्ला में हुई अगलगी में 32 घर जल कर राख हो गये. घटना शनिवार देर रात की है. घटना के संबंध में पीड़ित हुगल सदा ने बताया कि रात में वह गेहूं दौनी कर लौटा तो देखा कि उसके घर में आग की लपटें निकल रही है. कुछ बात समझ पाता उससे पहले ही सीता राम सदा, अनिल सदा, मुकेश सदा, संजय सदा, यमुना सदा, चंदन सदा, अर्जुन सदा, करण सदा, रामसेवक सदा, सुरेंद्र सदा, रंजीत सदा, पवन सदा आदि के कुल 32 घर को अपने जद में ले लिया और सभी घर धू-धूकर जलने लगे. आग की लपटें देखकर तथा पीड़ित परिवारों के शोर करने पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. आग की लपटें काफी तेज थी. इसके करीब जाने नहीं दे रहा था. ग्रामीण तथा फायर ब्रिगेड की टीम के सदस्य ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए. इस अगलगी में सभी के घर में रखा अनाज, बिछावन, दाल, आलू आदि जल गया.घर में रखे सामानों को भी नहीं निकाल पाये.
लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
गेंडोरी सदा, सागर सदा सीताराम सदा, गणेश सदा सहित अन्य कि 15 बकरियों की मौत आग में झुलसने से हो गयी. सीताराम सदा की पत्नी मंगली देवी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बक्से में रखें 15 हजार रुपये नगद, पानो देवी के 10 हजार रुपये, लालबाबु सदा के 12 हजार रूपये, सुरेंद्र सदा के पांच हजार रुपये अन्य पीड़ित के पास रखा रोजमर्रे के लिए खर्च के लिए रखा लगभग 60 हजार रुपये भी जल गये. इस अगलगी में लगभग 15 लोगों का स्मार्ट मोबाइल फोन भी जल गया है. पीड़ित के शरीर पर के कपड़े के अतिरिक्त कुछ नहीं बचा.30 वर्ष पूर्व 12 आवासों का निर्माण इंदिरा आवास कलस्टर योजना से हुआ था
इस मुसहरी में 30 वर्ष पूर्व एक दर्जन आवास का निर्माण इंदिरा आवास कलस्टर योजना से हुआ था. इनके परिवार में सदस्यों की संख्या बढ जाने से बीच में खाली पड़े जमीन पर फूस का मकान बनाकर रह रहे थे. पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. घटनास्थल पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार, पूर्व मुखिया रोहित कुमार, सरपंच सुशील कुमार, सीआइ अखिलेश्वर राम, कन्हैया कुमार, राजेन्द्र शर्मा आदि पहुंच कर क्षति का आकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

