24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की हंगामेदार बैठक संपन्न

प्रस्तावित विद्युत पावर ग्रिड निर्माण का बहिष्कार कियाबछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभागार में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई. बैठक के प्रारंभिक सत्र में ही पंसस रामानंद साह, अरविंद झा, वीणा गुप्ता आदि सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की समस्या को लेकर हंगामा किया. सदस्यों ने कहा […]

प्रस्तावित विद्युत पावर ग्रिड निर्माण का बहिष्कार कियाबछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभागार में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई. बैठक के प्रारंभिक सत्र में ही पंसस रामानंद साह, अरविंद झा, वीणा गुप्ता आदि सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की समस्या को लेकर हंगामा किया. सदस्यों ने कहा कि यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों में हाहाकार मची हुई है. जबकि जमाखोरों द्वारा निर्धारित मूल्य 282 की जगह 400 रुपये में बेचा जा रहा है. बैठक में सदस्यों ने बताया कि राजीव गांधी विद्युत परियोजना के तहत लगाये गये 150 ट्रांसफॉर्मर कई माह से जले पड़े हैं. इस दौरान सीओ रघुवंश कुमार कुल 800 विस्थापितों के आवेदन पर जांचोपरांत अविलंब ही भूमि आवंटित कर बासगीत परचा उपलब्ध कराने की बात कही. बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 15 दिनों के भीतर ही खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. सदस्यों ने कन्या विवाह योजना की लंबित भुगतान एक सप्ताह के भीतर कराने की मांग की है. साथ ही सदस्यों ने चमथा में प्रस्तावित विद्युत पावर ग्रिड निर्माण का बहिष्कार किया. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, पंचायत पर्यवेक्षक खगेंद्र मोहन, कृषि अधिकारी जितेंद्र कुंवर, मुखिया सीताराम यादव, मीना देवी, रंजू देवी, पंसस वीणा गुप्ता, रामबालक सहनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें