22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटिहानी में 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज

मटिहानी के एल प्लस टू विद्यालय, मटिहानी के नजदीक चार दिसंबर से राज्यस्तरीय 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ गुरुवार को शुरू होगा.

मटिहानी. मटिहानी के एल प्लस टू विद्यालय, मटिहानी के नजदीक चार दिसंबर से राज्यस्तरीय 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ गुरुवार को शुरू होगा. महायज्ञ की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कृष्णा सिंह, आयोजन समिति के संयोजक बृजनंदन राय ,सहसंयोजक विनोद सिंह, जिला सहसंयोजक ज्ञान चंद्र राय, आयोजन समिति के सदस्य शंभू सिंह, प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, उपप्रमुख सुधांशु कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी, लक्ष्मण राय, दीपक राय, कौशल कुमार, कर्पूरी चौधरी, संजय चौधरी ने बताया कि 04 दिसंबर की सुबह को कुंवारी कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा ज्ञान मंच से प्रवचन होगा. पांच दिसंबर की सुबह 251 कुंडों पर हवन प्रारंभ होगा. शाम को पुनः प्रवचन के साथ दीपोयज्ञ किया जायेगा. छह दिसंबर को सुबह हवन के साथ दोपहर में अन्नप्राशन, नामकरण, गोद भराई, मुंडन, उपनयन और विवाह जैसे विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जायेंगे. शाम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के उप कुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या का विशेष प्रवचन होगा. 17 दिसंबर को अंतिम दिन सुबह यज्ञ-हवन किया जायेगा. साथ ही दोपहर दो बजे शांतिकुंज टोली का विदाई समारोह किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ अवधि के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों को भंडारे की व्यवस्था रहेगी. साथ ही पुस्तक स्टॉल, झूला एवं विभिन्न मनोरंजन दुकानों की भी तैयारी की गयी है.आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस महायज्ञ में भाग लेने और संस्कारित समाज निर्माण में सहयोग देने की अपील की है. सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्री विजय चौधरी भी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel