तसवीर- पत्रकारों को संबोधित करते माले नेतातसवीर-3बेगूसराय (नगर). सरकार गरीब महादलितों को जमीन देने में विफल रही है. ऑपरेशन भूमि दखल और ऑपरेशन बसेरा भी नाकारा साबित हो रहा है. इसी को केंद्र कर भाकपा माले ने पार्टी का लाल झंडा गाड़ कर गरीबों को बसाने का कार्य किया है. उक्त बातें माले कार्यालय में भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर ने कहीं. जिला सचिव ने कहा कि भगवानपुर थाना और वीरपुर अंचल के नौला में ठाकुरबाड़ी की सात बीघा नौला मौजे और 3.5 बीघा गोसलपुर मौजे की जमीन में 300 गरीब महादलितों एवं अल्पसंख्यकों को बसाया गया है. वे शांति से अपनी झोंपडि़यों में रह रहे हैं. बसाये गये इन गरीबों को नौला में सिलिंग की जमीन जोत रहे लोगों को भी परचा दिया जाना चाहिए. जिले की अन्य जगहों राजोपुर, कुसमहौत, बलिया दियारा के गरीब परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने की मांग की. उन्होंने ऑपरेशन भूमि दखल और ऑपरेशन बसेरा को अविलंब धरातल पर लागू करने की मांग की. इस मौके पर बैजू सिंह, रंजीत चौधरी, अंगद झा, दीपक सिन्हा, रामावतार चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महादलितों को जमीन देने में सरकार विफल : माले
तसवीर- पत्रकारों को संबोधित करते माले नेतातसवीर-3बेगूसराय (नगर). सरकार गरीब महादलितों को जमीन देने में विफल रही है. ऑपरेशन भूमि दखल और ऑपरेशन बसेरा भी नाकारा साबित हो रहा है. इसी को केंद्र कर भाकपा माले ने पार्टी का लाल झंडा गाड़ कर गरीबों को बसाने का कार्य किया है. उक्त बातें माले कार्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement