बीहट. एफसीआइ थाना की रात्रि गश्ती दल ने शुक्रवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान बीहट ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास दो वाहन से कुल 179.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.एफसीआइ पुअनि मनोज कुमार के द्वारा एफसीआइ थानाकांड-06/26 दर्ज कराया गया है. इस घंधे में संलिप्त अर्टिका कार बीआर09एयू/8836 के चालक विनोदपुर, सिंघौंल वार्ड-13 निवासी स्व भोला साह के 44 वर्षीय पुत्र त्रिवेणी गुप्ता,रतनपुर थाना क्षेत्र वार्ड-21 निवासी चुनचुन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार,सिंघौंलथाना क्षेत्र के मचहा वार्ड-04 निवासी रामाशंकर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र मिक्कू के अलावे स्कार्पियो जेएच01डीजेड/6515 के चालक गिरीडीह,झारखंड के राज धनवार थाना क्षेत्र निवासी मो कासिम के 35 वर्षीय पुत्र मो सिराज को मौके से गिरफ्तार किया गया.वहीं उपरोक्त गिरफ्तार चार लोगों के साथ अर्टिका कार के मालिक और स्कार्पियो वाहन मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मल्हीपुर चौक की फोरलेन सड़क पर सिमरिया से जीरोमाइल की ओर जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. उसी दौरान दोनों वाहन कट मारते हुए तेजी से भाग निकले. इसका पीछा कर पुलिस दल ने दोनों वाहनों को बीहट ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास पकड़ लिया गया.सघन तलाशी के उपरांत दोनों वाहन से 17.25 और 162 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

