बछवाड़ा : रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर पर रविवार की देर रात ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित रामचंद्ररपुर गांव निवासी शंभू राय के 20 वर्षीय पुत्र दयानंद कुमार के रूप में किया गया. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि उक्त युवक 20 जनवरी को बिहार पुलिस की तैयारी को लेकर मूल प्रमाण पत्र में माता के नाम में सुधार को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना कार्यालय गया था. \
लौटने के क्रम में बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर टी/आर 38 के करीब अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक कर्मचारी के द्वारा रविवार के करीब ग्यारह बजे रात्रि में स्टेशन मास्टर के द्वारा दी गयी सूचना के उपरांत रेलवे ट्रैक से शव को अपने कब्जे में करके जांच की गयी.
जांच के दौरान छात्र के पास से मोबाइल व पैन कार्ड के अाधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. वहीं परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया.
बुढ़ापे का सहारा नहीं बन सका पुत्र, सिपाही बनने से पहले गयी जान
बछवाड़ा . गरीब मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बनने से पहले ही पुत्र को अपनी जान गंवानी पड़ी. मजदूरी कर अपने बेटे को सिपाही बनाने का सपना संजोए हुए वो आंखे पथरा गयी जो घर से ये कहकर निकला कि सर्टिफिकेट ठीक करा कर हम जल्द ही लौटकर आयेंगे.
मृतक के पिता शंभू राय ने बताया कि हमें तीन पुत्र हैं. जिसमें सबसे बड़ा पुत्र फौज में है जो अपने परिवार समेत अलग रहता है. दूसरा दिमाग से विकलांग है. सबसे छोटे पुत्र को अपने बुढ़ापे का सहारा बनाने के लिए मेहनत मजदूरी कर सिपाही बहाली की तैयारी कराया. 20 जनवरी को परीक्षा है लेकिन जब रेल पुलिस द्वारा जानकारी मिली तो सभी सपने धरे के धरे रह गये.
