गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के सुंदरवन दौलतपुर पथ के मोरतर मोड़ के समीप सोमवार दोपहर गढ़पुरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मालीपुर के दो युवकों की जमकर पिटाई कर दिया. मारपीट के क्रम में दोनों युवक ने अपना कीमती मोबाइल फोड़ने का सनसनीखेज आरोप भी गढ़पुरा पुलिस पर लगाया है.
Advertisement
मकर संक्रांति का खर्चा नहीं देने पर दो युवकों की पिटाई
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के सुंदरवन दौलतपुर पथ के मोरतर मोड़ के समीप सोमवार दोपहर गढ़पुरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मालीपुर के दो युवकों की जमकर पिटाई कर दिया. मारपीट के क्रम में दोनों युवक ने अपना कीमती मोबाइल फोड़ने का सनसनीखेज आरोप भी गढ़पुरा पुलिस पर लगाया है. इधर युवकों ने घटना […]
इधर युवकों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप मुख्य सड़क को जाम कर गढ़पुरा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर के खुशनुर आलम एवं मो वसीम आलम छौड़ाही की तरफ से अपने घर मालीपुर लौट रहे थे.
इसी क्रम में मोरतर मोड़ के समीप गढ़पुरा पुलिस के पुअनि राजदेव पासवान के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था. दोनों युवक ने बताया कि हेलमेट, लाइसेंस समेत गाड़ी का सभी कागजात पुलिस को दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मकर संक्रांति का खर्च देने की बात कही. जिस पर दोनों युवक एवं पुलिस के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त युवकों के द्वारा गलत भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
प्रतोष कुमार, थानाध्यक्ष, गढ़पुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement