बखरी (नगर) : बखरी का शैक्षणिक धरोहर श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय ऐतिहासिक है. जिसका बिहार में प्रथम स्थान है. जिसे संरक्षित करना हम बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है. ये बातें शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सह सीनेट सदस्य डॉ सुरेश राय ने पुस्तकालय के नवनिर्वाचित कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही. वहीं शिक्षाविद् भगवान प्रसाद सिंह ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर पुस्तकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.
Advertisement
नवनिर्वाचित कमेटी के िलए हुआ शपथ ग्रहण समारोह
बखरी (नगर) : बखरी का शैक्षणिक धरोहर श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय ऐतिहासिक है. जिसका बिहार में प्रथम स्थान है. जिसे संरक्षित करना हम बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है. ये बातें शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सह सीनेट सदस्य डॉ सुरेश राय ने पुस्तकालय के नवनिर्वाचित कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही. वहीं शिक्षाविद् […]
समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने कहा इसकी विरासत को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी हम सबों की है. बेगूसराय के उपमेयर राजीव रंजन ने बखरी पुस्तकालय को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता मनोहर केसरी ने कहा कि विश्वबंधु पुस्तकालय में उपलब्ध ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों को पढ़कर कई छात्र आज बखरी का नाम रोशन कर रहे हैं.
निर्वाचन अधिकारी भोला चौधरी की अध्यक्षता तथा पूर्व सचिव व वार्ड पार्षद नीरज नवीन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को हृदयरोग विशेषज्ञ रंजन चौधरी, कुमार हीरा, मनोरंजन वर्मा, अविनाश कुमार, पन्नुबाबू, सुधीर गांधी आदि ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के आदमकद प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने पुस्तकालय के नव निर्वाचित व मनोनीत पदाधिकारियों में अध्यक्ष डाॅ विशाल केशरी, उपाध्यक्ष भारत भूषण पोद्दार, सचिव डाॅ आलोक आर्यन, सह सचिव विकास पोद्दार, प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रांति, कोषाध्यक्ष मुरारी टिवड़ीवाल, कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह, सचिन केशरी, कविराज शर्मा, डाॅ रमण कुमार झा, दीपक सुलतांनिया, विशेष समिति के सदस्य सुधीर गांधी, सिधेश आर्य, मुकेश पोद्दार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जबकि अंकेक्षक समीर श्रवण तथा विशेष समिति के सदस्य राजेश केशरी व बैजू पटेल उपस्थित नहीं होने के कारण बाद में शपथ दिलाने की बात कही है.
कार्यक्रम में संरक्षण समिति के वैद्यनाथ प्रसाद केसरी, रामचंद्र केसरी, अनिरुद्ध केसरी, पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय, प्रेम किशन मन्नु, आनंद चंद्र झा, गणेश भारती, ब्रजमोहन त्यागी, डाॅ आर एन झा, डाॅ कैलाश पोद्दार, अरुण कुमार उर्फ टुना सिंह, अजीत कुमार, सोमनाथ सामर्थ, अमरनाथ पाठक आदि उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement