18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के नाम पर खिलवाड़ कर रहा एबीवीपी

बेगूसराय : स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में युवाओं के आदर्श हैं. लेकिन एबीवीपी वाले ने चोरी छिपे रात के अंधेरे में उनकी मूर्ति जीडी कॉलेज कैंपस में उपद्रवियों के माध्यम से लगा दिया. यह कुकृत्य उनके आदर्श पर चलने वाले कभी नहीं कर सकते. यह उनका घोर अपमान है. उक्त बातें […]

बेगूसराय : स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में युवाओं के आदर्श हैं. लेकिन एबीवीपी वाले ने चोरी छिपे रात के अंधेरे में उनकी मूर्ति जीडी कॉलेज कैंपस में उपद्रवियों के माध्यम से लगा दिया. यह कुकृत्य उनके आदर्श पर चलने वाले कभी नहीं कर सकते. यह उनका घोर अपमान है.

उक्त बातें गणेशदत्त जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मूर्ति के नाम पर हुए अफरा तफरी के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कही. जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि एबीवीपी का कोई काम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाला नहीं है. अगर वे उनके आदर्शों पर चलते तो रात के अंधेरे में चोरी चुपके उनकी मूर्ति लगाकर उनको रोज खुले छत में उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है.
हमारा संगठन कॉलेज प्रशासन से मांग करता है कि उनकी मूर्ति को रात के अंधेरे में चोरी चुपके लगाने का घटिया काम करके उनको अपमान करने वाले को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई किया जाये.
कार्यक्रम के मौके पर एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष सजग सिंह, जिला सचिव किशोर कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, कैसर रेहान, बेविवेक कुमार, ऋषभ कुमार, छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, दिनकर कुमार, आनंद कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे.
विवेकानंद की जयंती पर पौधारोपण
नावकोठी : स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया. उद्घाटन बीडीओ निरंजन कुमार, जिला मंत्री कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ निरंजन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी स्वामी जी का संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.
उन्होंने भारत को 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का पताका पूरे विश्व में फहराया. सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के राम कृष्ण मिशन की स्थापना की ताकि सभी को समान शिक्षा मिल सके. पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं हरितिमा संवर्धन हेतु पौधारोपण एक सराहनीय कदम है. जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विवेकानंद का संदेश आज भी प्रसांगिक है.
कार्यक्रम में राजदीपक प्रसाद गुप्ता, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार, चंदन प्रसाद आदि ने भी विचार रखें. मौके पर सुमन कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे.
युवा कवियों को किया गया सम्मानित
मंसूरचक. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रखंड क्षेत्र के फरछीवन दुग्ध सेंटर परिसर में बछवाड़ा के दर्जनभर युवाओं को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदपुर-2 के मुखिया सह भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर कुमार राय मुन्ना ने की.
संचालन सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने किया. युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार चौधरी ने युवाओं से समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. उक्त अवसर पर बछवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न विधाओं से जुड़े दर्जनभर युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया.
सम्मानित होने वालों में सोनू कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार राजा, अविनाश यादव, चंदन कुमार, केशव प्रभाकर, प्रियतोष कुमार, आर्यन राज, शिवदर्शन झा, शशिधर झा, उज्ज्वल कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार (फरछीवन), निशांत पोद्दार आदि थे. मौके पर सुनील कुमार, धीरज चौधरी, रोशन कुमार अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel