खोदावंदपुर : विगत तीन जनवरी को तारा- फफौत ग्रामीण मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर के समीप से लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लूट कांड के खुलासा में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में खोदावंदपुर, भगवानपुर एवं चेरियाबरियारपुर थाने के पुलिस का एक विशेष छापेमारी दल गठित की गयी .
Advertisement
पुलिस ने लूटी बाइक के साथ तीन को दबोचा
खोदावंदपुर : विगत तीन जनवरी को तारा- फफौत ग्रामीण मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर के समीप से लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लूट कांड के खुलासा में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंझौल एसडीपीओ के […]
छापेमारी टीम ने बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चिह्नित गिरोह को निशाने पर लेते हुए बीती रात चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर छर्रापट्टी गांव में छापेमारी की .
जहां स्थानीय ग्रामीण साहेब पासवान के पुत्र सचिन कुमार के घर से भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी . बरामद बाइक हरिचक गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी की बतायी जाती है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने दो दिसंबर को भगवानपुर थाना कांड संख्या- 221/19 दर्ज करवाया था.
गिरफ्तार सचिन के निशानदेही पर छापेमारी टीम ने उसी गांव के चंदन कुमार के घर से गत तीन जनवरी को खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तारा-फफौत ग्रामीण पथ पर महना चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी .
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त रामपुर निवासी चंदन कुमार एवं कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सचिन एवं बरामद बाइक को भगवानपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. जबकि गिरफ्तार चंदन कुमार व कृष्ण कुमार को खोदावंदपुर पुलिस ने बाइक लूटकांड में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना रामपुर गांव निवासी रूपेश कुमार व अन्य सहयोगी शामिल हैं.
जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआइ अजय कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement