बखरी : जल- जीवन- हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के पक्ष में नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण के लिए प्रखंड सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी.
Advertisement
जनप्रतिनिधियों के लिए आयोिजत हुई कार्यशाला
बखरी : जल- जीवन- हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के पक्ष में नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण के लिए प्रखंड सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान […]
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर अपने बच्चों के लिए एवं भावी पीढ़ियों के लिए हाथों में हाथ थामे विशाल मानव शृंखला बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है.
नगर क्षेत्र में डरहा पुल से भाया आंबेडकर चौक रामपुर में कारगिल चौक के आगे तक मानव शृंखला बनाया जाना है. मौके पर मौजूद नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने सभी नगर पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में आमलोगों को इस बाबत जागरूक कर मानव शृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी चौधरी, बीसीएम सुमन कुमार, जेएसएस श्याम अचल, पूर्व जिला पार्षद दायमणि देवी, उपमुख्यपार्षद संजय कुमार सिंह मंटुन, पार्षद अशोक राय, सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार जय, सुबोध सहनी,मो सोहैल,उमेश रजक के अलावा रंजन कुशवाहा, अशोक महतो, सुशांत सिंह सोनू, इनाम खान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement