बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल पुलिस चौकी अंतर्गत पंचमुखी टोला के निकट सोमवार रात एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. मंझौल पुलिस चौकी प्रभारी सुबोध कुमार ने मंगलवार को बताया कि राजमार्ग संख्या 55 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में पंचमुखी टोला निवासी दीना सहनी (24), राजकुमार सहनी (41) एवं राजा सहनी (26) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ये तीनों सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी उक्त अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. सुबोध ने बताया कि इस हादसे के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही हो गयी थी, जबकि एक की मौत निजी अस्पताल में आज सुबह पांच बजे हुई. सुबोध ने बताया कि इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने मंझौल अनुमंडल अधिकारी दुर्गेश कुमार से मिलकर मुआवजे की मांग की. इस पर उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.