30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसान आठ के बंद का करेंगे समर्थन

बीहट : बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसानों की विस्तारित बैठक जनता उच्च विद्यालय पपरौर के प्रांगण में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह ने किया.बैठक में बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसानों ने सर्वसम्मति से औद्योगिक विकास केंद्र के लिये अधिग्रहित भूमि का अधिग्रहण के समय का रेवेन्यू कार्यालय में दर्ज कीमत […]

बीहट : बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसानों की विस्तारित बैठक जनता उच्च विद्यालय पपरौर के प्रांगण में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह ने किया.बैठक में बरौनी ग्रोथ सेंटर से जुड़े किसानों ने सर्वसम्मति से औद्योगिक विकास केंद्र के लिये अधिग्रहित भूमि का अधिग्रहण के समय का रेवेन्यू कार्यालय में दर्ज कीमत से भुगतान,अधिग्रहित भू भाग पर पेट्रो केमिकल कारखाना का निर्माण,भूमि विस्थापितों के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की गारंटी,औद्योगिक विकास केंद्र के अधिग्रहित विकसित भू भाग के दस प्रतिशत भूमि को किसानों के स्वरोजगार के लिये आवंटित करने,अधिग्रहित भूभाग के बीच अवस्थित अधिग्रहण से बचे भूभाग का नये भूमि अधिग्रहण कानून के अंतर्गत मुआवजा भुगतान की मांग की गयी.

किसानों ने मांगों के समर्थन में 8 जनवरी को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी भारत-बंद को अपना सहयोग और समर्थन देकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सह संघर्ष समिति के सचिव चुनचुन राय,पपरौर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय,पपरौर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप पाठक,पपरौर पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक कुमार राय,बीहट के संजीव कुमार ,रामाशीष सिंह,कपिलदेव भगत,उदय प्रसाद सिन्हा,राजीव कुमार राय,पंकज कुमार राय,प्रमोद सिंह,नरेश सिंह,रामकिशुन रजक सहित बड़ी संख्या में पपरौर, हबासपुर,असुरारी,बीहट,हाजीपुर एवं सिंगदाहा के किसानों ने भाग लेकर अपने हक व अधिकार के लिये चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें