Advertisement
सीएम की एक झलक पाने को बेताब रहे लोग
बेगूसराय : कोहरे से भरी सड़क पर अहले सुबह से लोगों की आवाजाही, सभी के चेहरे पर उत्साह. कुछ इसी तरह का उत्साह शनिवार को जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत के लोगों में दिखायी पड़ रहा था. गाड़ियों के काफिले व लोगों की भीड़, हरा-भरा पंचायत का हर कोना पंचायत वासियों के […]
बेगूसराय : कोहरे से भरी सड़क पर अहले सुबह से लोगों की आवाजाही, सभी के चेहरे पर उत्साह. कुछ इसी तरह का उत्साह शनिवार को जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत के लोगों में दिखायी पड़ रहा था. गाड़ियों के काफिले व लोगों की भीड़, हरा-भरा पंचायत का हर कोना पंचायत वासियों के लिए सुखद क्षण था.
उत्सवी माहौल में लोगों ने सीएम का किया स्वागत :सादपुर पूर्वी पंचायत में ऐसे तो पिछले एक माह से उत्साह का वातावरण बना हुआ था. जब इस पंचायत का चयन सरकार के जल- जीवन- हरियाली मिशन के तहत सीएम के आगमन को लेकर हुआ था .
उसी दिन से पंचायत की हर सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया था. शनिवार का दिन तो इस पंचायत के लिए एेतिहासिक क्षण बना जब गांव में सीएम नीतीश कुमार का आगमन हुआ. सीएम के आगमन को लेकर गांव के एक-एक लोग अहले सुबह से ही तैयार होकर अपने-अपने घरों के आगे सीएम की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे.
गांव के रामपदारथ राय कहते हैं कि इस दिन का काफी दिन से बाबू इंतजार था. दिन के 11.05 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर गांव में पहुंचा कि लोग अपने-अपने घरों के छत पर से ही हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.
दो-दो हेलीकॉप्टर एक साथ देख उत्साहित हो रहे थे लोग :सीएम नीतीश कुमार और उनके हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सादपुर गांव की हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.
सीएम के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. जब तक दोनों हेलीकॉप्टर खेत में हेलीपैड पर लगी रही तब तक गांव के लोग वहीं मौजूद रहे. वहीं बगल के गंडक नदी में एनडीआरएफ टीम के दो नावों पर पुलिस के जवान लगातार पानी में गश्त लगा रहे थे. हेलीपैड के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
गांव की हरियाली देख गद्गद हुए सीएम :मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद इलाके की हरियाली देख गद्गद हो उठे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान डीएम को निर्देश दिया कि हरियाली मिशन को और समृद्ध कीजिए. यहां काफी संभावनाएं हैं. पंचायत में सुव्यवस्थित कुआं एवं पोखर निरीक्षण के दौरान भी यहां की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की. जिसकी चर्चा सीएम ने खगड़िया जिले की सभा में भी की.
मुख्यमंत्री का संबोधन नहीं सुनने का लोगों को रह गया मलाल : जल- जीवन- हरियाली मिशन के तहत सीएम के आगमन को लेकर गांव से लेकर शहर तक बड़ी संख्या में लोग सादपुर पंचायत पहुंचे थे. लेकिन जब निरीक्षण करने के बाद सीएम जाने लगे और लोगों को पता चला कि उनका संबोधन बेगूसराय में नहीं है तो लोगों में निराशा देखी गयी.
हेलिपैड पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सीएम का किया स्वागत :सादपुर पहुंचने पर सीएम का गर्मजोशी के साथ मुंगेर की कमिश्नर वंदना किन्नी, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,डीआइजी राजेश कुमार, डीडीसी रिची पांडे, एसपी अवकाश कुमार ने बुके के बदले उन्हें हरा पौधा भेंट कर भव्य स्वागत किया. मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,एमएलसी रजनीश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, नगर जिलाध्यक्ष मुकेश जैन ,पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ,पूर्व एमएलसी रुदल राय, बीहट जदयू नगर परिषद अध्यक्ष अरूण कुमार गांधी, अमर कुमार, पूर्व महापौर संजय सिंह, अनिल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान तथा जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार, कॉलेज के प्राध्यापक कमलेश सिंह, पूर्व एमएलसी रामबदन राय, भोलाकांत झा, क्रांति कुमारी ,जदयू साहेबपुरकमाल के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील,गौरव सिंह राणा, राम प्रवेश सिंह ,जदयू राज्य परिषद के सदस्य ब्रजकिशोर मेहता, जिला परिषद 29 के सदस्य गोरेलाल यादव,राम अनुराग सिंह, सादपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी ,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार ने सीएम को बुके देकर स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने फूल व गुलदस्ता दे किया स्वागत
बलिया : शनिवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सादपुर पूर्वी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हेलीपैड से लेकर पंचायत भवन तक गांव में सड़क किनारे दोनों तरफ बेरिकेडिंग की गयी थी.
जिससे सीएम की एक झलक पाने के लिए गांव के लोग तरसते दिखे. सीएम के आगमन से पूर्व पटना से आयी डॉग स्क्वायड टीम एवं मेटल डिटेक्टर से जांच करने वाली टीम ने हेलीपैड से लेकर पंचायत भवन परिसर तक एक- एक चीज की बारीकी से जांच की.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के घरों की छतों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले बलिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार एवं एडीएसपी अंजनी कुमार लगातार हेलीपैड से लेकर पंचायत भवन तक मॉनीटरिंग करते रहे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement