बीहट : नगर परिषद बीहट के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. विदित हो कि बीहट के सफाईकर्मी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद बीहट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यालय का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से न तो कार्यालय के कर्मी अंदर जा पा रहे हैं और न ही आवश्यक काम से आये लोग.
Advertisement
बीहट नप सफाईकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
बीहट : नगर परिषद बीहट के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. विदित हो कि बीहट के सफाईकर्मी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद बीहट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यालय का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से न तो कार्यालय के कर्मी अंदर जा पा […]
गेट के बाहर ही घंटों खड़े रहने के बाद पुनः अपने-अपने घरों को लौट जाने को मजबूर हैं. अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे सफाई कर्मी चंदन मल्लिक स राजू मल्लिक समेत अन्य सफाई कर्मियों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी जब तक हम लोगों की मांग नहीं मान लेते, मांगों के संबंध में लिखित आश्वासन नहीं देते तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण एक तरफ कार्यालय के सभी कार्य बाधित हो रहे हैं तो दूसरी तरफ नगर में सफाई कार्य भी पूर्ण रूप से बंद पड़ा है.
नगर क्षेत्र में सफाई नहीं हो पाने के कारण आम नगरवासियों को भी अब परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार भी सफाई कर्मियों से वार्ता की लेकिन सफाईकर्मी उनकी भी बात मानने को तैयार नहीं हुए. मौके पर सफाईकर्मी पंकज मल्लिक, अजय मलिक, मुकेश कुमार, शोभा देवी, प्रियंका देवी, विमला देवी सहित अन्य सफाईकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement