बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित दुर्गामंदिर के प्रांगण में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन पासवान ने की. बैठक में जविप्र संघ के जिला संगठन मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि आज हम सब जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को एकजुट रहने की जरूरत है.
Advertisement
मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित दुर्गामंदिर के प्रांगण में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन पासवान ने की. बैठक में जविप्र संघ के जिला संगठन मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि आज हम सब जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को एकजुट रहने की जरूरत है. […]
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय डीलर एसोसिएशन के द्वारा अनिश्चित हड़ताल के आह्वान पर एक जनवरी से हड़ताल शुरू की गयी है. इसे सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय दें. उन्होंने कहा कि अगर 10 जनवरी तक हमारी मांगें पूरी करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है तो 11 जनवरी से डीलर संध के राज्य समीति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध -प्रदर्शन करेगा.
संघ के तेघड़ा अनुमंडल मीडिया प्रभारी परमानंद साह ने कहा कि जब तक सरकार डीलर एसोसिएशन की सभी आठ सूत्री मांगें नहीं मान लेती है. सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानें बंद रखी जायेगी. तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर पासवान ने कहा कि सरकार डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है .
बैठक में डीलर संघ के प्रखंड सचिव अनिल कुमार मिश्र, प्रखंड कोषाध्यक्ष दिनेश कुंवर,भक्ति कुमार, कुमारी कोमल रानी,बसंत राम, निर्मला देवी,सुधा देवी,राम सुरेश यादव,शीला कुमारी, श्रीकांत पासवान,सुनील ठाकुर समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement