बेगूसराय : तीन से पांच जनवरी को राजस्थान के अलवर में 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता (अंडर-14 वर्ष) 2019-20 का आयोजन किया जा रहा है.
Advertisement
ताइक्वांडो में बेगूसराय के चार खिलाड़ी शामिल
बेगूसराय : तीन से पांच जनवरी को राजस्थान के अलवर में 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता (अंडर-14 वर्ष) 2019-20 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम में बेगूसराय के दो बालिका व दो बालक खिलाड़ी भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व अंडर-19 वर्ष की टीम में बेगूसराय […]
इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम में बेगूसराय के दो बालिका व दो बालक खिलाड़ी भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व अंडर-19 वर्ष की टीम में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकमात्र यही से तीन पदक बिहार को दिलाने में कामयाब हुए थे. साथ ही अंडर-17 की टीम में एक पदक प्राप्त हुए हैं.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालिका खिलाड़ी में अंडर 24 क्रिगा भार वर्ग में वैष्णवी कुमारी, अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में अंजली कुमारी तथा बालक वर्ग में अंडर 21 किलोग्राम में तौशिक़ शब्बीर व अंडर 38 क्रिगा में सिद्धित कुमार अपने-अपने भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे. ये सभी खिलाड़ी पटना पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में कोच नीरज कुमार के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर मुकाबले के लिए तैयार हैं.
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, ताइक्वांडो जिला सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार, जिला कोच मणिकांत, कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, प्रशिक्षक मो फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, जयशंकर चौधरी, मो आबिद, चौधरी जीशान, महेंद्र कुमार, श्याम कुमार राज, शिव कुमार, रुपेश कुमार, धर्मवीर कुमार आदि ने खिलाड़ियों को पदक के लिए शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement