बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा सूझबूझ के कारण टल गया. जब सिग्नल विभाग के कर्मियों को 11 बजकर 25 मिनट पर पता चला कि रेलवे स्टेशन के 47 नंबर गुमटी के डाउन लाइन की पटरी टूट चुकी है.
Advertisement
टूटी पटरी पर दौड़ी राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी
बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा सूझबूझ के कारण टल गया. जब सिग्नल विभाग के कर्मियों को 11 बजकर 25 मिनट पर पता चला कि रेलवे स्टेशन के 47 नंबर गुमटी के डाउन लाइन की पटरी टूट चुकी है. इससे पहले ही डाउन लाइन से ही राजेंद्रनगर-पटना इंटरसिटी 11 बजकर […]
इससे पहले ही डाउन लाइन से ही राजेंद्रनगर-पटना इंटरसिटी 11 बजकर 20 मिनट पर टूटी पटरी से गुजर चुकी थी. पटरी के टूटने की सूचना मिलते ही रेल विभाग के कर्मियों के द्वारा तत्काल ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया. इसी दौरान अवध असम एक्सप्रेस बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 36 मिनट पर पहुंची. पटरी टूटी रहने के कारण अवध असम एक्सप्रेस को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर 34 मिनट तक रुकना पड़ा.
पटरी को तत्काल ठीक करने के बाद 12 बजकर 10 मिनट पर अवध असम एक्सप्रेस को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. पटरी टूट जाने के बाद डाउन लाइन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दिया गया. रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन से गुजरने वाली हर ट्रेन 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार
से गुजरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement