बेगूसराय : पहली बार बेगूसराय स्थित निरशू बाबू अस्पताल में डॉ पवन कुमार के द्वारा घुटना का प्रत्यर्पण होने की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के सांसद और भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह अस्पताल पहुंच कर मरीज का हालचाल लिया एवं इस कार्य की सफलता के लिए अस्पताल के चिकित्सक पवन कुमार को बधाई दी.
Advertisement
मरीज का हाल लेने निरशू बाबू अस्पताल पहुंचे मंत्री
बेगूसराय : पहली बार बेगूसराय स्थित निरशू बाबू अस्पताल में डॉ पवन कुमार के द्वारा घुटना का प्रत्यर्पण होने की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के सांसद और भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह अस्पताल पहुंच कर मरीज का हालचाल लिया एवं इस कार्य की सफलता के लिए अस्पताल के चिकित्सक पवन कुमार को बधाई […]
ज्ञात हो कि पिछले दिनों निरशु बाबू मेमोरियल हॉस्पिटल में रिफाइनरी से सेवानिवृत्ति 70 साल की बुजुर्ग महिला उमेश्वरी देवी जो वर्षों से गठिया रोग से पीड़ित थी का सफल घुटना प्रत्यर्पण हुआ था. यद्यपि बड़े शहरों में ये ऑपरेशन बहुत सुगमता से रोज होता है किंतु इलाज में लगने वाला खर्च तथा लोगों में कुछ भ्रांतियों के कारण छोटे शहरों में लोग जल्दी ऐसा आॅपरेशन करवाने को तैयार नहीं होते.
उक्त अस्पताल ने बेगूसराय में एक नये अध्याय की शुरुआत की. जिसके लिए मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब जटिल रोगों का इलाज भी बेगूसराय में संभव है. मंत्री के अस्पताल पहुंच कर मरीज का हालचाल लेने और इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को बधाई देने से लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement