18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से 328 लोगों को मिला लाभ

बेगूसराय : बेगूसराय परिवहन कार्यालय द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के अंतर्गत कुल 328 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध कराया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में बेगूसराय सदर प्रखंड के 28, बरौनी के 28, मटिहानी के 20, वीरपुर के 12, शाम्हो के पांच, साहेबपुरकमाल के 29, बलिया […]

बेगूसराय : बेगूसराय परिवहन कार्यालय द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के अंतर्गत कुल 328 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध कराया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में बेगूसराय सदर प्रखंड के 28, बरौनी के 28, मटिहानी के 20, वीरपुर के 12, शाम्हो के पांच, साहेबपुरकमाल के 29, बलिया के 21, डंडारी के आठ, तेघड़ा के 21, बछवाड़ा के 16, मंसूरचक के 18, भगवानपुर के 35, चेरियाबरियारपुर के 28, खोदावंदपुर के 10,गढ़हारा के छह, नावकोठी के 21, बखरी के 12 एवं छौड़ाही के 10 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध कराया गया.

पपीता की खेती कर किसान हो रहे हैं लाभान्वित :जिले के किसान इन दिनों नकदी फसल उगा बेहतर आय सृजित कर रहे हैं. पपीता की खेती में रेड लेडी उन्नत किस्म किसानों तक पहुंचाने में कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय द्वारा लगभग 500 बीघे में खेती की जा रही है.इसमें मुख्य रूप से मोहनपुर पंचायत अव्वल है. इसका विस्तार जिले के सभी प्रखंडों में तीव्र गति से किया जा रहा है.
वहीं जिले में लगभग 1,500 हेक्टेयर में शून्य विधि से गेहूं कि बोआई की गयी है. इस तकनीक से किसानों को प्रति हेक्टेयर 50-55 क्विंटल गेंहू का उत्पादन किया जाता है. इस विधि से खेती कर किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.यह जिले के लिए न सिर्फ बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है वरन राज्य के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणाश्रोत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें