बखरी (नगर) : सीएसपी संचालकों व माइक्रो फाइनेंस कर्मी से रुपये लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से बखरी थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, सीएसपी संचालकों, व माइक्रो फाइनेंस के व्यवस्थापकों के साथ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने मंगलवार को थाना परिसर में बैठक की.
Advertisement
बिना सुरक्षा गार्ड के जमा-निकासी करने नहीं जाएं सीएसपी संचालक
बखरी (नगर) : सीएसपी संचालकों व माइक्रो फाइनेंस कर्मी से रुपये लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से बखरी थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, सीएसपी संचालकों, व माइक्रो फाइनेंस के व्यवस्थापकों के साथ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने मंगलवार को थाना परिसर में बैठक की. थानाध्यक्ष ने उपस्थित बैंककर्मियों […]
थानाध्यक्ष ने उपस्थित बैंककर्मियों को निर्देश दिया कि वे बैंक से राशि निकासी या जमा करने जाने के पूर्व पुलिस को इसकी सूचना दें. उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों से राशि वसूली के दौरान आने-जाने वाले माइक्रो फाइनेंस बैंककर्मियों को भी सावधानी बरतने व पुलिस को सूचना देकर आने-जाने को कहा गया. उन्हें भी पुलिस हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध करायेगी.
शाखा प्रबंधकों को भी बैंक के आसपास व बैंक के अंदर संदिग्धों पर विशेष नजर रखने के साथ संदिग्धों के दिखने पर अविलंब पुलिस को सूचित करने को कहा गया. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के तरुण कुमार,ग्रामीण बैंक शकरपुरा के विकास कुमार,सीएसपी संचालक बैजनाथ राय,पमपम कुमार,श्याम कुमार सिंह,बब्लु ठाकुर व शाखा प्रबंधकों व माइक्रो फाइनेंस,जीविका समूह के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement