22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

खोदावंदपुर : सामूहिक दुष्कर्म कांड का फरार आरोपित बरियारपुर पश्चिमी गोला कुमार पासवान के घर कुर्की के लिए खोदावंदपुर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया. इश्तिहार चिपकाने के कुछ देर बाद ही आरोपित गोला ने मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. तत्पश्चात न्यायालय ने आरोपित गोला पासवान को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. इसकी […]

खोदावंदपुर : सामूहिक दुष्कर्म कांड का फरार आरोपित बरियारपुर पश्चिमी गोला कुमार पासवान के घर कुर्की के लिए खोदावंदपुर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया.

इश्तिहार चिपकाने के कुछ देर बाद ही आरोपित गोला ने मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. तत्पश्चात न्यायालय ने आरोपित गोला पासवान को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दी. विदित हो कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र एक गांव से नाबालिग लड़की को अगवा कर बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
इस मामले में पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने के फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी भोला यादव का पुत्र कुंदन कुमार यादव एवं बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी फूदो पासवान का पुत्र गोला कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश में आरोपित कुंदन ने गत सोमवार को ही न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. जबकि गोला ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें