23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव गांव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

छौड़ाही : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झांसी रोड में बैग पर्स फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड में मौत के शिकार नारायणपीपड़ पंचायत के बड़ी जाना गांव निवासी राजेंद्र राम के छोटे पुत्र नवीन कुमार का शव मंगलवार की देर शाम एंबुलेंस से गांव पहुंचते ही पूरा इलाका गमगीन हो गया. फैक्टरी में तकरीबन आठ माह […]

छौड़ाही : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झांसी रोड में बैग पर्स फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड में मौत के शिकार नारायणपीपड़ पंचायत के बड़ी जाना गांव निवासी राजेंद्र राम के छोटे पुत्र नवीन कुमार का शव मंगलवार की देर शाम एंबुलेंस से गांव पहुंचते ही पूरा इलाका गमगीन हो गया.

फैक्टरी में तकरीबन आठ माह से काम कर रहे नवीन आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया. बुधवार को मंझौल के एसडीएम दुर्गेश कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
मृत युवक के बड़े भाई ने बताया कि दिल्ली में चल रहे फैक्टरी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से मेरा छोटा भाई नवीन झुलस गया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक के भाई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस का व्यवहार सही नहीं रहा.
जब हम लोगों ने विरोध शुरू किया और मीडिया कड़े रूख के बाद हमें बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में सभी पीड़ितों को भर्ती कराया गया है. जब वहां पहुंचा तो वहां भी दिल्ली पुलिस का वही हाल रहा. वहां किसी तरह मैं अपने भाई का शव ढूंढ पाया. नवीन का शव आते ही माता अनिता देवी, दादी जगिया देवी, दादा बोलन राम आदि फफक-फफक कर रोने लगे.
मुखिया ने दी कबीर अंत्येष्टि की राशि:नारायणपीपड़ पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने नवीन के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया.
मुखिया ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हर तरह की सरकारी सहायता जो भी संभव हो सकेगा उसके लिए प्रयास किये जायेंगे. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेगूसराय सदर राम बहादुर प्रकाश, सीपीआइ अंचल मंत्री गुणेश्वर सहनी, रामनरेश आजाद,पंंचायत की मुखिया रेखा देवी, वंदन पासवान समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें