25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बछवाड़ा में ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित एनएच 28 पर बुधवार की देर रात खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा जाने से मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल समेत चालक ट्रक के अंदर घुस गये जिससे उनके परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रक का चालक घटनास्थल […]

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित एनएच 28 पर बुधवार की देर रात खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा जाने से मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल समेत चालक ट्रक के अंदर घुस गये जिससे उनके परखच्चे उड़ गये.

वहीं ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेघड़ा की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रही खाद से लदी ट्रक रानी कोल्ड स्टोरेज के समीप एनएच 28 पर खराब होने के कारण पूर्व से खड़ी थी.
वहीं तेघड़ा की ओर से बछवाड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पीछे से ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद मोटरसाइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाने को दी.
सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृत युवक की पहचान बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव निवासी सुधीर चौधरी का पुत्र 35 वर्षीय बलराम चौधरी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गयी .
वहीं ट्रक व मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें